आदित्यपुर, दिसम्बर 23 -- आदित्यपुर।आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उच्चाधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल एवं जोनल आईजी मनोज कौशिक ने एनआईटी परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की समस्त व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। अधिकारियों ने सुरक्षा, यातायात, प्रोटोकॉल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के पूरे कार्यक्रम को निर्धारित प्रोटोकॉल क...