गोरखपुर, जून 21 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। आयुष विवि का लोकार्पण 30 जून को राष्ट्रपति के हाथों किये जाने की संभावना है। राष्ट्रपति पंचकर्मा इलाज के लिए बनी कुटिया का भ्रमण करेंगी। ऐसे में उनके आने से पहले परिसर को अंजीर व हड़जोड़ के पौधे लगा कर सजाए जा रहे हैं। इसके साथ ही परिसर में विभिन्न रंगों के देसी गुलाब परिसर की खूबसूरती बढ़ाएंगे। कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. रामा चन्द्र रेड्डी ने बताया कि परिसर में अंजीर, हड़जोड़ जैसे अन्य कई तरह के औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंजीर एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यह पाचन में सुधार, हड्डियों को मजबूत बनाने, हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, वजन घटाने में मदद कर सकता है। इसके अला...