आदित्यपुर, दिसम्बर 17 -- आदित्यपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर, आदित्यपुर में प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है। राष्ट्रपति 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने से पूर्व नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में आकाशवाणी चौक से लेकर एनआईटी गेट तक सड़क किनारे लगी करीब 400 अस्थायी दुकानों को हटाया गया। अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और निगम के अधिकारी तैनात रहे। बुलडोजर की कार्रवाई से पूरे इलाके में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के...