हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 25 -- 25 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के मथुरा-वृंदावन आगमन पर सुबह 7:00 बजे से लेकर उनके रवाना होने तक मथुरा- वृंदावन के कई रूट डायवर्ट हैं और कई रूटों पर यातायात उनके आगमन के दौरान बंद रहेगा। ऐसे में आप घर से निकलने से पूर्व रूट की जानकारी कर लें, अन्यथा परेशान होना पड़ सकता है।मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था गोवर्धन चौराहा एवं मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे । रोडवेज बसें औद्योगिक क्षेत्र / जयगुरुदेव एनएच-19 होकर मालगोदाम तक आयेगी एवं इसी मार्ग से वापस जाएंगी। भूतेश्वर तिराहा से श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय प्रतिबन्धित रहेंगे। गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी चौराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित र...