धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद / प्रमुख संवाददाता । राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आइएसएम स्थित कार्यक्रम स्थल और बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। साथ ही एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन की बारीकियों से निरीक्षण करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए एक-एक लाइजनिंग ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, कारकेड, वाहन, ट्राफिक मूवमेंट, रूट लाइन, साफ सफाई, मीडिया मैनेजमेंट, सेफ हाउस सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की जाएगी। इसके अलावा स्टेज, सेफ हाउस, डी-एरि...