मथुरा, सितम्बर 21 -- राष्ट्रपति के 25 सितंबर को संभावित आगमन को लेकर जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। कोसी से लेकर मथुरा जंक्शन के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। आरपीएफ और जीआरपी के जवान अलग अलग प्वाइंटों पर तैनात किए जाएंगे। राष्ट्रपति स्पेशल ट्रेन से वृंदावन रोड स्टेशन पर उतरेंगी। वहां से सड़क मार्ग से जंक्शन पहुंचेंगी। राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म संख्या आठ पर खड़ी कराई जाएगी। हालांकि अभी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु स्पेशल ट्रेन से वृंदावन रोड स्टेशन पहुंचेंगी। यहां से वह वृंदावन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद सड़क मार्ग से श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के ट्रेन से आगमन को लेकर जंक्शन सुरक्षा घेरा कसा गया है। शनिवार को आगरा डीआरएम...