गुमला, दिसम्बर 22 -- रायडीह, प्रतिनिधि। गुमला जिले के रायडीह के बेरियर बगीचा मांझाटोली में 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले अंतरराज्यीय जनजातीय सांस्कृतिक समागम सह कार्तिक जतरा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। आदिवासी शक्ति स्वायत शासी विवि निर्माण समिति, झारखंड,उउ़ीसा व छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी क्रम में सोमवार को झारखंड वाणिज्यकर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और रांची जोनल आईजी मनोज कौशिक ने कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व एसपी हारिश बिन जमां को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कई आवश्यक और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने सुरक्षा,यातायात,मंच व्यवस्था और प्रशासनि...