देवघर, जुलाई 31 -- देवघर कार्यालय संवाददाता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के गुरुवार को देवघर आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस कड़ी में राष्ट्रपति के आगमन से एक दिन पूर्व बुधवार को देवघर एयरपोर्ट से निर्धारित रूट होते हुए एम्स तक मॉक ड्रिल किया गया। ट्रायल कॉरकेड की सुरक्षा के दौरान निर्धारित रूट लाईन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ■कॉरकेड में होंगे प्रोटोकॉल के अनुरूप वाहनें :- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की ओर से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के कॉरकेड में प्रोटोकॉल के अनुरूप वाहनें होंगे। उसमें वॉर्निंग कार के साथ स्टेट प्रोटोकॉल की टीम की कार, एम्बुलेंस, बैगेज वैन सहित टेल कार होगी। इन सभी वाहनों की एमवीआई जांच व एंटीसेब...