धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के धनबाद आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। राष्ट्रपति आईआईटी आईएसएम में निर्धारित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए एक अगस्त को आ रही हैं। पुलिस की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार गढ़देशी पहुंचे। उन्होंने एसएसपी प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की बारीकियां समझीं। आईजी ने कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, कारकेड, ट्रैफिक प्लान, सेफ हाउस, ग्रीन रूम, डी बॉक्स, मीडिया सेंटर, स्टेज, प्रवेश व निकास द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों व पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सो...