नई दिल्ली, जनवरी 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण के दौरान विपक्ष की नारेबाजी को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा की है। भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन और पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष से देश से माफी मांगने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र शुरू हुआ, लेकिन जिस तरह कांग्रेस और विपक्षी दलों ने संसदीय मर्यादा का उल्लंघन किया, वह अत्यंत निंदनीय है। राष्ट्रपति जब वंदे मातरम् के 150वें वर्ष, बंगाल की धरती से स्वतंत्रता के उद्घोष और अमर मनीषी बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के कृतित्व को नमन कर रही थीं, उसी समय कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं ने हंगामा और नारेबाजी...