मथुरा, सितम्बर 22 -- मथुरा-वृंदावन के एक दिवसीय दौरा पर 25 सितंबर को आ रहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से जिन मार्गों से राष्ट्रपति निकलेंगी, उनको आने वाली गलियां ब्लॉक होंगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया जायेगा। इसके लिये अतिरिक्त फ़ोर्स की मांग की गई है। बिहारीजी और निधिवनराज मंदिर के साथ सुदामा कुटी आश्रम में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। राष्ट्रपति गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से छटीकरा रेल वे स्टेशन पर सुबह 10 बजे आएंगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्टेशन से वह कार द्वारा रमणरेती पुलिस चौकी के बराबर से परिक्रमा मार्ग होकर जादौन पार्किंग पहुंचेंगी और गोल्फ कोर्ट से वीआईपी गेट से होकर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने जाएंगी। वापस जादौन पार्किंग से कार द्वारा चीर घाट पहुंचें...