मथुरा, सितम्बर 25 -- राष्ट्रपति के 25 सितम्बर के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर लखनऊ से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पल-पल की खबरें मथुरा के जिलाधिकारी कार्यालय से ली जा रही हैं। राष्ट्रपति के आवागमन पर मथुरा-वृंदावन को 10 जोन, 20 सेक्टर व 30 सब सेक्टर में बांटकर व्यवस्थाएं की गई हैं, वहीं उनकी व्यवस्थाओं के लिए तीन दर्जन से अधिक आईएएस, आईपीएस व पीसीएस अधिकारियों को बुलाया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार प्रत्येक जोन का इंचार्ज एक आईएसएस या सीनियर पीसीएस और आईपीएस अधिकारी रहेगा। इसके अलावा सेक्टर और सब सेक्टर की व्यवस्थाएं एडीएम व एसडीएम स्तर के अधिकारी संभालेंगे। ये अधिकारी बुधवार को यहां आगरा, अलीगढ, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी व अन्य जनपदों से पहुंच गए हैं। इन अधिकारियों को कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, जिला...