अमरोहा, मार्च 24 -- दिल्ली में राष्ट्रपति के सुरक्षा घेरे में तैनात अमरोहा निवासी एक सिपाही और उनकी मंगेतर को मोबाइल पर धमकी देने से जुड़ा मामला सामने आया है। धमकी देने वाला आरोपी पीएसी का जवान है और वर्तमान में उसकी तैनाती मुरादाबाद जिले में चल रही है। वर्दी उतरवाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी से परेशान सिपाही ने इस संबंध दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में तहरीर दे दी है वहीं दूसरी तरफ यहां परिजनों ने अमरोहा मुख्यालय में पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर सेंदरी से जुड़ा हुआ है। यहां पर पेशे से किसान राजेंद्र सिंह का परिवार रहता है। उनका बेटा सुरजीत कुमार दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। शिकायती पत्र के मुताबिक वर्तमान में उसकी तैनाती दिल्ल...