फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु गुरुवार सुबह विशेष ट्रेन से मथुरा जाएंगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस रेलवे अंडरपास, रेलवे फाटक और रेलवे फ्लाईओवर पर ट्रैफिक रोकेगी। यह ट्रैफिक सुबह और शाम 10 मिनट के लिए रोका जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या बन सकती है। 25 सितंबर की सुबह पुलिस लक्कड़पुर रेलवे फाटक, मेवला महाराजपुर अंडरपास, बड़खल फ्लाईओवर, ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास, नीलम रेलवे फ्लाईओवर, बाटा चौक रेलवे फ्लाईओवर,मुजेसर रेलवे फाटक, सोहना रेलवे फ्लाईओवर, बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर, जाजरू रेलवे अंडरपास और प्याला, असावटी और पलवल में इससे आगे के जितने भी रेलवे फ्लाईओवर और अंडरपास हैं। सभी जगह सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक रोकेगी। इसके लिए सभी जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। डीएसपी जीआरपी राजेश च...