धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के आईजी क्रांति कुमार गढ़देशी पहुंचे। समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय में उन्होंने एसएसपी प्रभात कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। आईजी को बताया गया कि जहां से राष्ट्रपति का कारकेड गुजरेगा, उन रास्ते और बरवाअड्डा एयरपोर्ट की ऊंची इमारतों पर सुरक्षा जवानों को तैनात किया जाएगा। आईजी ने बरवाअड्डा एयरपोर्ट, कारकेड और कार्यक्रम स्थल आईआईटी आइएसएम में सुरक्षा व्यवस्था सहित रूट की सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। आईएसएम के कार्यक्रम स्थल के आसपास 300 मीटर की परिधि में विशेष सुरक्षा रहेगी। एयरपोर्ट से सिटी सेंटर ...