रांची, जुलाई 30 -- रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक होते राजभवन तक के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। रांची के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने बीएनएसएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा जारी करते हुए उक्त इलाके के 200 मीटर के दायरे में ड्रोन, पाराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलुन उड़ाने पर रोक लगा दी है। यह रोक 31 जुलाई को शाम छह बजे से एक अगस्त की रात 10 बजे तक जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...