हल्द्वानी, नवम्बर 1 -- राष्ट्रपति की इमरजेंसी ड्यूटी को ढूंढे नहीं मिला एक भी दिल का डॉक्टर - कुमाऊं मंडल के किसी भी सरकारी अस्पताल में एक भी कार्डियक सर्जन तैनात नहीं - राष्ट्रपति का हेल्थ प्रोटोकॉल पूरा करने में स्वास्थ्य विभाग के छूटे पसीने - निजी अस्पतालों से मांगा कार्डियोलॉजिस्ट और दो एडवांस लाइफ सपोर्ट वैन 03 और चार नवंबर को नैनीताल आ रही हैं राष्ट्रपति मुर्मू बृजेंद्र मेहता लाचार सिस्टम : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन और चार नवंबर के उत्तराखंड दौरे ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। राष्ट्रपति की इमजेंसी ड्यूटी के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरे कुमाऊं में एक भी कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) ढूंढे नहीं मिला। मजबूरन विभाग को निजी अस्पताल से एक कर्डियोलॉजिस्ट तैनात करना पड़ा। वहीं, दो एड...