नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अब राष्ट्रपति भवन सिर्फ देश के सर्वोच्च पद का निवास नहीं, बल्कि 'राष्ट्र का घर' बन गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की पहल के बाद अब पहले से कहीं ज्यादा लोग राष्ट्रपति भवन का दौरा कर रहे हैं। कोविड से पहले जहां हर साल करीब 7 लाख लोग राष्ट्रपति भवन देखने आते थे, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 20.5 लाख तक पहुंच गई। यानी राष्ट्रपति भवन अब सचमुच 'जनता का भवन' बन गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यकाल में पहली बार देश के तीनों राष्ट्रपति आवास हैदराबाद, देहरादून और शिमला आम जनता के लिए खोले गए हैं। राष्ट्रपति भवन की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली को भी सरल बनाया गया है ताकि हर नागरिक आसानी से सैर कर सकें। हैदराबाद में पूरे साल खुला रहता है राष्ट्रपति निलयम हैदराबाद में स्थित राष्ट्रपति निलयम, ज...