रांची, फरवरी 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज रांची आ रही हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति भाग लेंगी। इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव रहेगा। ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, उस मार्ग पर कुछ घंटे पहले वाहनों का परिचालन रोक दिया जाएगा। कारकेड गुजरने के बाद उन मार्गों में यातायात व्यवस्था सामान्य कर दिया जाएगा।राष्ट्रपति का कारकेड शालीमार बाजार, एटीएस मुख्य द्वार प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा बस स्टैंड, पतरा टोली, बालालौंग रिंग रोड, नयासराय, दलादली चौक, हाजी चौक, टेंडरग्राम होते हुए मनातू चौक से आईटीबीपी के पास स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय पहुंचेगा। कार्यक्रम के बाद राष्...