धनबाद, जुलाई 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि होंगी। एक अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की सहमति मिल गई है। राष्ट्रपति एक अगस्त को दिन के 11 बजे आईआईटी धनबाद पहुंचेंगी। एक घंटे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडलिस्ट समेत अन्य को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान करेंगी। राष्ट्रपति कार्यालय से सहमति मिलने के बाद आईआईटी ने दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। समारोह में लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी। छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा को डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री के प्रधानसचिव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें...