जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सदर अस्पताल में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शेष बची व्यवस्थाएं दो दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएंगी। आगमन को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल के इमरजेंसी और आईसीयू को पूरी तरह तैयार किया गया है, जहां मरम्मत और रंगरोगन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही ब्लड बैंक को भी पूरी तरह तैयार किया गया है। अस्पताल में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। राष्ट्रपति के कारकेड के लिए सूची के अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें अधिकांश दवाइयां पहले से मौजूद थीं जबकि कुछ दवाइयों को मंगाया गया है। अस्पताल परिसर के सामने से अतिक्रमण हटाया गया है। वहीं, एंबुलेंस को भी पूरी तरह तैयार कर लिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...