भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवददाता गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने की वजह से टीएमबीयू राष्ट्रपति के आगमन को लेकर होने वाले संभावित कार्यक्रम की तैयारी प्रभावित हो गई है। दरअसल, बाढ़ का पानी प्रशासनिक भवन के सामने आयोजन स्थल पर पूरी तरह फैल गया है। इस कारण अब वहां बाउंड्री का काम पूरी तरह बाधित हो गया है। साथ ही प्रतिमा के आसपास फर्श और सड़क से होते हुए रास्ता बनाने का भी काम पूरी तरह से ठप हो गया है। रविवार को कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। कुलसचिव के साथ विवि अभियंता संजय कुमार, अंजनी कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे। कुलसचिव ने स्थिति का जायजा लेने के बाद कुलपति प्रो. जवाहर लाल को जानकारी दी है। पानी बढ़ने का सिलसिला जारी होने की बात कुलपति को बताई है। इसको लेकर समारोह स्थल पर काम के प...