बांका, जुलाई 23 -- बांका। एक संवाददाता भारत के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद की आज 119वीं जयंती है। इस अवसर पर बांका विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की अगुवाई सामाजिक कार्यकर्ता एवं बांका से स्वतंत्र प्रत्याशी जवाहर कुमार झा कर रहे हैं। इस विशेष कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन का उद्देश्य चंद्रशेखर आज़ाद जैसे राष्ट्रनायकों के बलिदान को स्मरण करना और नई पीढ़ी को उनके विचारों से जोड़ना है। जवाहर कुमार झा ने समस्त बांका वासियों से इस ऐतिहासिक अवसर पर सपरिवार सम्मिलित होकर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...