बरेली, सितम्बर 6 -- शीशगढ़। मानपुर गांव में ईद मिलादुन्नबी पर दो युवकों ने तिरंगा झंडे पर इस्लामिक शब्द लिखवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने झंडे को राष्ट्रीय ध्वज बताते हुए मुख्यमंत्री, डीएम और पुलिस से एक्स पर शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद झंडे को राष्ट्रध्वज होने से इनकार कर दिया है। मानपुर में ईद मिलादुन्नबी पर दो युवकों ने सोशल मीडिया पर इस्लामिक शब्द लिखा तिरंगा झंडा पोस्ट किया। फोटो में झंडे को दो युवक पकड़े हैं। इस पर धर्मेंद्र गंगवार ने झंडे को राष्ट्रध्वज बताते हुए मुख्यमंत्री, डीएम और पुलिस से एक्स पर शिकायत की। पुलिस अधिकारियों ने शीशगढ़ पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसओ के निर्देश पर मानपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र धामा ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने झंडे को कब्...