सहरसा, जनवरी 28 -- सलखुआ, हिटी। प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधामसे मनाया गया। प्रखंड में प्रखंड प्रमुख सरिता संगम ने झंडोतोलन की। मौके पर बीडीओ वीरेन्द्र कुमार, सीडीपीओ श्वेता प्रसाद, आरओ सचिन आनंद, थानाध्यक्ष संजना कुमारी, कैलाश पासवान, बाबूलाल, मुखिया रणवीर यादव मौजूद रहे। उसके बाद थाना में थानाध्यक्ष, मनरेगा कार्यालय में पीओ शमशुल जुहा, बीआरसी में बीडीओ सह प्रभारी बीइओ वीरेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में प्रधानाध्यापक महेश कुमार, एमएमडी में जनार्दन मेहता,सीएचसी में डॉ० धीरज कुमार, मवि उटेशरा में प्राचार्य रंजीत कुमार, ब्लॉज्म प्ले स्कूल में माहिर हसन, ज्ञान गंगा में नीतीश कुमार, एनपीएस बहुअरवा भरना में कल्पना कुमारी, सितुआहा में मुखिया संगीता यादव, सीपीआई नेता उमेश चौधरी, म वि बहुअरवा...