मऊ, मई 19 -- मऊ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रविवार को एक शिक्षक को निलंबित कर दिया। शिक्षक पर बीते 16 मई को भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा में राष्ट्रध्वज को अपने पैरों पर रखकर अपमान करने का आरोप लगा है। बीएसए ने निलंबित शिक्षकों को फतेहपुर मंडाव बीआरसी से संबंध कर जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है, जो 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री गरिश्चंद और कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के नेतृत्व में बीते शुक्रवार 16 मई को भारतीय सेना के सम्मान में शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। यात्रा में परिषदीय, माध्यमिक, निजी विद्यालयों सहित आम नागरिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया था। यात्रा में शामिल फतहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र के मलकौली स...