मेरठ, नवम्बर 13 -- सरधना। दबथुवा स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक कार्यक्रम हुआ। इसमें बटालियन की कमांडिंग ऑफिसर कर्नल होपेंद्र ठाकुर के निर्देशन तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन सविता चौधरी के मार्गदर्शन में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सम्मान करने की शपथ ली। एनसीसी अधिकारी कैप्टन सविता चौधरी ने कैडेट्स से कहा कि एनसीसी वर्दी और ट्रेनिंग उन्हें देश प्रेम, कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेरित करती है। देश के राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और अपने देश की धरोहरों का सम्मान करना उनका दायित्व है। एनसीसी कैडेट्स को इसके लिए समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। प्रधानाचार्य जीत नारायण भारती ने कहा कि आपको भारतवासी होने पर गर्व होना चाहिए तथा आपको अपना सर्वश...