आगरा, जनवरी 24 -- राष्ट्रगीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 19 से 26 जनवरी तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राष्ट्रीय गीत के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में वंदेमातरम के ऐतिहासिक महत्व और इसके विकास से जुड़े तथ्य कर्मचारियों और आगंतुकों द्वारा सराहे जा रहे हैं। यह प्रदर्शनी राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने के साथ नई पीढ़ी को राष्ट्रीय चेतना और गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का प्रयास है। सीनियर डीपीओ सनत जैन ने इसे महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर एपीओ नितिन सिंह और चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...