पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर। शहर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष प्रार्थना सभा किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तों की वेशभूषा धारण कर प्रार्थना सभा की शोभा बढ़ाई। 8वीं की छात्रा आकृति सिंह ने राष्ट्रगीत पर मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। प्राचार्य आर प्रसाद ने कहा कि यह सौभाग्य है कि आज राष्ट्रगीत के150वीं वर्षगांठ मनाने का सौभाग्य मिल रहा है। किसी भी देश का जुनून, उनकी भक्ति भावना ही उस देश को जिंदा रखती है। शिक्षक गौरव कुमार एवं भरतलाल वर्मा ने भी राष्ट्रगीत के इतिहास व महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रार्थना सभा का संचालन प्रताप हलदर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...