प्रयागराज, नवम्बर 7 -- ट्रिपलआईटी में शुक्रवार को राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गाकर मां भारती को नमन किया। प्रो. शेखर वर्मा ने गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। स्टूडेंट म्यूजिक सोसाइटी की ओर से राष्ट्रगीत के पूर्ण संस्करण के सामूहिक गायन से परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। प्रो. पवन चक्रवर्ती ने कहा कि वंदे मातरम भारत की सांस्कृतिक आत्मा और एकता का प्रतीक है, जो आज भी नई पीढ़ियों को प्रेरणा देता है। इसी क्रम में महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज में सामूहिक गायन आयोजित हुआ। प्राचार्या प्रो. अमिता शुक्ला, डॉ. आकृति मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...