पूर्णिया, अगस्त 20 -- धमदाहा, एक संवादाता। राष्ट्रगान पर बेहतर ड्रम धुन बजाने को लेकर सियान डॉन बॉस्को मिशन स्कूल के छात्र एवं शिक्षकों को अवर निबंधन कार्यालय धमदाहा ने सम्मानित किया है। 15 अगस्त सहित कई मौके पर डॉन बॉस्को स्कूल के बच्चों ने न सिर्फ कई विधाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है बल्कि ड्रम पर बेहतर धुन बचाकर लोगों का मनमोह लिया है। ड्रम बजाने वाले टीम में शामिल अनुग्रह किस्कू, ब्रजेश कुमार, कृष्णा रंजन, आदित्य कुमार, बादल उरांव, एमी,, ब्यूटी, कोमल, नव्या, अवर निबंधन सोहेल अख्तर सहायक राहुल कुमार क्रांति कुमार सहित पूरी टीम को कलम देकर पुरस्कृत किया है। साथ ही पूरी टीम को ड्रम बजाने के लिए बेहतर प्रबंधन देने वाले विद्यालय के निर्देशक के.के मसीह, प्रिंसिपल मनीष कुमार, शिक्षक रफाइल हांसदा, सुशांति टुडू, अर्चना कुमारी, चांदनी प्रिया पु...