लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हिंदी शिक्षक मंच की ओर से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में आज के समय में दिनकर विषयक संगोष्ठी हुई। प्रेस क्लब में हुई संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व कुलपति गणितज्ञ प्रो. रामविलास मिश्र ने की। प्रो. राम विलास मिश्र ने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर आज के समय में और अधिक प्रासंगिक प्रतीत होते हैं। कई कालजई कविताओं और रचनाओं के माध्यम से प्रतिध्वनित उनके चिंतन में देश, राष्ट्र और समाज का सर्वस्पर्शी, सम्यक और समावेशी हित निहित है। जिसे हम सभी को आत्मसात करने की आवश्यकता है । संगोष्ठी में राष्ट्रकवि दिनकर को समत्व और ममत्व का महाकवि बताते हुए भारत रत्न से विभूषित करने की मांग उठी। प्रो. रामविलास मिश्र ने उनको भारतीय मनीषा का प्रतिनिधि कहा और बताया कि वे नेहरू की भी आलोचना करने में कभी हिचके...