मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गांधी चौक स्थित सरदार पैलेस के सभागार में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 118 वीं जयंती मुंगेर जिला ब्रह्मर्षि समाज की ओर में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार मिश्रा ने किया। जबकी मंच संचालन समाज के वरिष्ठ सदस्य व संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार सिंह, नंदकिशोर कुमार , विमलेंदु राय,मो . जफर , अनितेश सिंह, प्रो प्रकाश कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रामबरन चौधरी ने दिनकर को राष्ट्र का भविष्य मानते हुए परतंत्रता की बेड़ी को काटने में क्रांति का बिगुल फूंकने का तूफान ही दिनकर बतलाया। नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि समाज को जोड़ने का काम दिनकर जी ने...