बक्सर, सितम्बर 23 -- बक्सर। निराला साहित्य परिषद की देखरेख में मंगलवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117 वीं जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम कृतपुरा में बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सच्चिदानंद राय व संचालन रामाधार सिंह ने की। इस दौरान राष्ट्रकवि की कविताओं का पाठ किया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रकवि ने अपनी रचनाओं से युवाओं में देशप्रेम की भावनाओं को भर दिया था। आने वाले समय में हमेशा उनकी कविताओं को याद किया जाएगा। उक्त अवसर सोनू राय, पारस नाथ राय, सत्येंद्र राय, विजय कुमार राय, राजीव राय, विपिन बिहारी राय, जितेंद्र साहनी, रामाश्रय राय, गोपालजी राय सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...