धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट की बैठक शनिवार को बेकारबांध पॉलिटेक्निक रोड स्थित ट्रस्ट कार्यालय में हुई। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुंवर ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगामी 23 सितंबर को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती लुबी सर्कुलर रोड कलाभवन के सामने विवाह भवन में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के वीसी डॉ रामकुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ पंकज राय निदेशक बीआईटी सिंदरी तथा डॉ धीरज कुमार उपनिदेशक आईआईटी आईएसएम भाग लेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेश राय के नेतृत्व में 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में अध्यक्ष सुरेंद्र कुंवर, उपाध्यक्ष नरेश राय, सचिव संतोष कुमार, संयुक्त सचिव रणधीर मिश्रा, सदस्य सोमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष यशवंत कुमार, दशरथ राय, सत्यें...