धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद। ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट ने एलसी रोड स्थित जिला परिषद के उत्सव हाल में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई। अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेंद्र कुंवर ने की। मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो राम कुमार सिंह शामिल हुए। संचालक प्रो स्वेता कुमारी ने किया। विशिष्ट अतिथि आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत रामधारी सिंह दिनकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर की गई। अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण फाउंडर भाजपा नेता सतेन्द्र कुमार ने किया। समारोह में डॉ संजय सिंह, डॉ धनंजय सिंह, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ आत्म प्रकाश, आईडी पांडेय सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...