पूर्णिया, सितम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज के हिंदी विभाग में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सावित्री सिंह ने रामधारी सिंह दिनकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी रचनाओं में भारतीय संस्कृति की यथार्थ तस्वीर दिखती है। उर्वशी तथा रश्मिरथी दिनकर की कालजयी रचनाएं है। इस कविता पाठ कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. सीता कुमारी ,अमृता सिंह तथा सुमित दत्ता की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में स्नातक पंचम सेमेस्टर की छात्रा आरती कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नातक तृतीय सेमेस्टर से छात्र किरण कुमार ने द्वितीय और स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिल्पा कुमारी को तृतीय स्थान मिला। कविता...