बेगुसराय, अप्रैल 14 -- गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड से जुड़े वर्तमान बीहट नगर परिषद अंतर्गत गढ़हरा के बारो में स्थित राजकीयकृत बारो मध्य विद्यालय ने देश को सैकड़ों साहित्यिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, प्रशासनिक विद्वान दिया है लेकिन इसके उन्नयन की बात आज तक किसी ने नहीं की है। जबकि, स्थानीय लोग इस विद्यालय के स्तरोन्नयन की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं। सन 1875 में स्थापित बारो मध्य विद्यालय सभी समुचित संसाधनों से पूर्ण हो गया है। इसके बावजूद इसको हाई स्कूल का दर्जा नहीं मिलने से लोगों में प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति क्षोभ देखा जा रहा है। बारो मध्य विद्यालय 150 वर्ष पुराना हो गया है। यह विद्यालय गुलामी काल से ही ज्ञान के साथ स्वाधीनता का अलख जगाए रखने वाला तत्कालीन मुंगेर जिला का महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्र रहा है। बेगूसराय जिला की स्...