भागलपुर, अगस्त 30 -- शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय कहलगांव में शब्द यात्रा भागलपुर के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर राष्ट्रकवि गोपाल सिंह 'नेपाली' का जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. मिहिर मोहन मिश्र 'सुमन' ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कवि एवं लघुकथाकार पारस कुंज थे। उन्होंने नेपाली जी के व्यक्तित्व एवं साहित्य पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रूप में रूपम पांडेय, सपना चंद्रा एवं डॉ. रोज़ी निक्की मौजूद थे। विशिष्ट अतिथियों के द्वारा नेपाली जी के साहित्यक कर्म पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...