भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल को शुक्रवार को कोलकाता में विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कुलपति को यह अवॉर्ड इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ ओरिएंटल हेरिटेज के द्वारा 46 वें एनुअल इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ओरिएंटल हेरिटेज के दौरान इस प्रदान किया गया। सम्मानित होने बाद कुलपति प्रो. लाल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की शिक्षा दृष्टि समाहित है। भारतीय नागरिकों का यह परम कर्तव्य है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय जान प्रणाली को मजबूती प्रदान कर शीघ्र कार्यान्वयन द्वारा भारतीय सांस्कृतिक विरासत को पहले की अपेक्षा ज्यादा सुदृढ़ एवं गौरवशाली बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...