रांची, फरवरी 1 -- रांची, संवाददाता। कॉमर्शियल कोर्ट के आदेश पर शनिवार को 95.93 लाख रुपए की राशि वसूली को लेकर झारक्राफ्ट के नेपाल हाउस डोरंडा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते को अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई जसीडीह देवघर स्थित निरंजन टेक्सटाइल्स लिमिटेड की बकाया राशि 95.93 लाख रुपए नहीं देने पर की गई है। इससे पूर्व निरंजन टेक्सटाइल्स की ओर से कॉमर्शियल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश चंद्रभानु कुमार की अदालत में बैंक खाता का अटैचमेंट करने का अनुरोध करते हुए आवेदन दिया गया। उसी आवेदन पर सुनवाई पश्चात अदालत ने आदेश दिया। आदेश के आलोक में सिविल कोर्ट रांची के नाजीर जीशान इकबाल ने अटैचमेंट की कार्रवाई की। झारखंड सिल्क टैक्सटाइल्स और हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड( झारक्राफ्ट) के साथ निरंजन टेक्सटाइल्स लिमिटेड का वर्ष 2010 में इकर...