रांची, मई 16 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड में आवास योजनाओं की धीमी गति पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार सिन्हा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा आवास लाभुकों को कार्य अनुरूप लगातार राशि निर्गत की जा रही है। बावजूद इसके कई लाभुक पैसों का कही और प्रयोग कर आवास कार्य को अधूरा रख रहे हैं। वैसे लाभुक जिन्होंने ढलाई का कार्य भी पूर्ण नहीं किया है, वे 31 मई तक अपनी छत की ढलाई का कार्य पूर्ण करें। अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...