मुंगेर, नवम्बर 24 -- टेटियाबंबर। प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया समेत अन्य जगहों पर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि लेकर अब तक निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर शनिवार को बीडीओ निशा राय एवं गंगटा थाना पुलिस वैसे लाभुकों के घर पहुंच कर कड़ी हिदायत दी। लेकिन लाभुक घर छोड़कर फरार पाए गए। बीडीओ निशा राय ने बताया कि बहुत सारे लाभुक मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में प्रथम किस्त की राशि लेकर अब तक घरों का निर्माण नहीं कर रहे है। वैसे लोगों को चिन्हित कर आज पुलिस के साथ पहुंचे लेकिन लाभुक घर छोड़कर ही फरार पाए गए। उन्होंने बताया कि वैसे लाभुक 15 दिनों के अंदर घरों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दें अन्यथा उन लोगों के ऊपर सर्टिफिकेट केस के साथ पैसे की वसूली के लिए प्राथमि...