पाकुड़, मई 11 -- अमड़ापाड़ा, एसं। प्रखंड क्षेत्र के पाडेरकोला पंचायत अंतर्गत जब्जितपुर गांव में बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने शनिवार को लंबित पड़े अबुआ आवास के लाभुकों को जल्द पूर्ण कराने को लेकर नोटिस सौंपा। साथ ही अविलंब आवास निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। बीडीओ ने पानसुरी हांसदा, छबिता मुर्मू, शांति टुडू, लिलि हांसदा व रीना मोहलीन को नोटिस दिया। लाभुकों का करीब 60 दिन से अधिक समय से अबुआ आवास कार्य अधूरा है। साथ ही लाभुकों को हिदायत देते हुए जल्द से जल्द आवास का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उधर 15 जून से एनजीटी भी लागू हो जाएगी। जिस कारण नदियों से बालू का उठाव बंद हो जाएगा। ऐसे में आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करने में परेशानी होगी। मौके पर बीपीआरओ जिल्लूर रहमान, पंचायत सचिव के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...