खगडि़या, दिसम्बर 2 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभाकक्ष में सोमवार को आवास सहायक एवं मनरेगा के पीआरएस की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रंजीत कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2016-17, 2024-25 तथा 2025-26 में सरकार के द्वारा अब तक आवंटित किए गए आवास योजना के लाभार्थियों के घर निर्माण को लेकर चर्चा की गई। आवास योजना की राशि उठाव के बावजूद भी घर अपूर्ण है। तो ऐसे लाभार्थियों के आवास पूर्ण कराने को लेकर सहायकों एवं पीआरएस को प्रेरित करने की बात कही गई। आवास नहीं बनाने वाले पर कार्रवाई के भी संकेत दिए। लाभार्थियों के मजदूरी एवं बचे हुए राशियों के भुगतान प्रक्रिया पर भी चर्चा करते हुए मनरेगा द्वारा मजदूरी के रूप में उपलब्ध कराए जाने वाले राशि पर भी चर्चा की गई। बीडीओ के द्वारा पीआरए...