लातेहार, जुलाई 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मनरेगा के प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने कूप निर्माण में फर्जी निकाली गई राशि का रिकवरी के लिए अब दूसरा नोटिस सम्बन्धित लोगो को भेजने की तैयारी चलने की बात कही है। विभागीय अधिकारियों के दिशा -निर्देश के बाद उन लोगो को दूसरा नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बभनडीह,छेन्चा और कुचिला में मनरेगा से कूप निर्माण में फर्जी निकासी करने का मामला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है। बता दे कि कूप निर्माण में फर्जीवाड़ा करने के बाद अर्थ दंड और रिकवरी राशि जमा करने के लिए पहला नोटिस दिए कई दिन गुजर गए हैं, लेकिन अब तक अर्थ दंड और रिकवरी राशि जमा करने की कार्रवाई नही हो पाई है। बावजूद अपेक्षा कृत कार्रवाई नही हो रही है। प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह ने कहा कि अर्थ दंड और रिकवरी राशि जमा करने के लिए दूस...