सीतामढ़ी, जुलाई 3 -- शिवहर, । जिले की तरियानी प्रखंड की शरीफ नगर पंचायत के किसानों के बैंक खाते से बिहार राज्य फसल सहायता की राशि बिचौलियों ने उड़ा ली थी। इसको लेकर दर्ज केस में शीघ्र कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में अभी तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित लोग मायूस हैं। ग्रामीणों द्वारा अलग-अलग आवेदन भेजे गए हैं। आवेदन में कहा गया है कि बिचौलियों द्वारा पीड़ित लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। पंचायत के पूर्व उप मुखिया दिनेश प्रसाद गुप्ता ने इस संबंध में तिरहुत रेंज के डीआईजी को आवेदन देकर कहा है कि राशि गबन किए जाने से संबंधित दर्ज केस की निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जाए। आवेदन में यह भी कहा गया है कि इस बात की भी जांच की जाए कि लाभार्थियों के खा...