मोतिहारी, जून 15 -- मधुबन,निसं। छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण व जम्मिेवार नागरिक बनने के प्रति जागरूकता लाने के मधुबन के कई स्कूलों में इको क्लब का गठन किया गया है। जबकि कुछ स्कूलों में जमीन के अभाव में व इस मद में राशि नहीं आने से इको क्लब का गठन नहीं हो सका है। वहीं कुछ स्कूलों में इको क्लग गठन कर पौधा लगाने की गतिविधि जारी है। इको क्लब गठित वद्यिालयों के शक्षिकों का कहना है कि इको क्लब का गठन 20 सदस्य से किया गया है। इसकी देखरेख की जम्मिेवारी क्लब के सदस्यों की होती है। किंतु देखरेख के अभाव में कई वद्यिालयों में इको क्लब धरातल पर सही ढंग से उतर नहीं पाया है। इको क्लब के लिए प्राथमिक वद्यिालयों के लिए 5 हजार,मध्य वद्यिालयों के लिए 15 हजार व माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक वद्यिालयों के लिए 25 हजार की राशि आयी थी। कुछ वद्यिालयों को राशि...