लोहरदगा, अगस्त 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में अबुआ आवास के लाभुक राशि नहीं मिलने के कारण खासी परेशान हैं। लाभुकों के समक्ष भुगतान प्राप्त नही होने और आवास योजना पूरा नहीं हो पाने से परेशानी बढ़ गई है। वहीं बहुत से लाभुक पैसा उधार पर लेकर किसी प्रकार अपने आवास को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं। बताते चले की झारखंड सरकार के द्वारा अबुआ आवास निर्माण के लिए दो लाख रूपये का भुगतान प्रत्येक लाभुक के हिसाब से किया जाता है। योजना का उद्देश्य राज्य के बेघर और जर्जर घरों में रहने वाले ग्रामीणों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, जिसके तहत झारखंड सरकार प्रत्येक लाभुक को दो लाख की वित्तीय सहायता के साथ-साथ लाभुक को 95 दिन का मनरेगा के तहत रोजगार भी देती है। योजना में तहत लाभुकों को तीन पक्का कमरा और एक छोटी सी रसोई का निर्माण का निर्देश दिया जाता...