सीवान, दिसम्बर 5 -- सीवान/आंदर। जिले के असांव थाने के सदलपुर गांव में एक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन 15 हजार 9 सौ 31 रुपये बकाया पर 30 दिसम्बर 24 को काटा गया था। बावजूद वह बिना बकाया राशि जमा किए व वगैर रिकनेक्शर रसीद कटाए बिजली जलाते पकड़ा गया। उसपर जेई राजीव रंजन ने 15931 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उसे जुर्माने की राशि के साथ पूर्व का बकाया भी जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...